Water supply affected in Jabalpur

Water supply affected in Jabalpur: बिजली के बाद अब सताएगा पानी, इन इलाकों में आज जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

Water supply affected in Jabalpur: बिजली के बाद अब सताएगा पानी, इन इलाकों में आज जलापूर्ति रहेगी प्रभावित Water Supply in Jabalpur

Edited By :  
Modified Date: November 24, 2023 / 08:57 AM IST
,
Published Date: November 24, 2023 8:57 am IST

जबलपुर। जबलपुर नगर निगम के अंतर्गत रांझी जल शोधन संयंत्र में आज शाम को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दरअसल, आज रांझी जलशोधन संयंत्र में पम्प हाऊस का पंप जल गया है, जिसरके चलते आज उपनगरीय इलाके रांझी में आज शाम जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

Read more: Fire breaks out in Kasganj Express: चलती ट्रेन में लगी भीषण आग, जान बचाने ट्रेन से कूदे यात्री, मची अफरातफरी

जानकारी के लिए बता दें कि रांझी के मानेगांव, बिलपुरा और मढ़ई इलाके में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी। प्रभावित इलाकों में नगर निगम टैंकरों से पानी सप्लाई करेगा। वहीं, राजधानी भोपाल के 20 इलाकों में आज बिजली सप्लाई नहीं होगी। कोलुआ, सिग्नेचर 360 कॉलोनी में आज बिजली कटौती की जाएगी।

Read more: Punni Mela 2023: पुन्नी मेला को लेकर तैयारी के निर्देश जारी, इस बार होगी ये व्यवस्थाएं 

दरअसल, बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते कोलुआ, सिग्नेचर 360 कॉलोनी में आज बिजली कटौती  की जाएगी। वहीं, ई-3, 4 और 5 में भी बिजली कटौती का असर दिखेगा। बताया जा रहा है कि आज 5 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। ऐसे में आज भोपाल और जबलपुर के प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को बिजली और पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।