TI Seema Ingole Viral Video: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस की स्पेशल ब्रांच यानी एलआईवी कार्यालय की प्रभारी महिला टीआई सीमा इंगोले और उनके स्टाफ का ड्यूटी के दौरान कार्यालय के अंदर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में टीआई सीमा इंगोले गाने गाते हुए और डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, उनके साथ पांच अन्य महिला पुलिस कर्मी भी गाने पर थिरकते दिख रही हैं।
एक मिनिट 7 सेकेंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, कार्यालय के अंदर ड्यूटी के दौरान सीमा इंगोले और उनकी टीम मस्ती में डांस कर रही हैं, जबकि स्पेशल ब्रांच यानी एलआईवी का मुख्य कार्य अपराध, सांप्रदायिकता, धर्म और अन्य संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी गुप्त सूचनाएं एकत्र करना और उनका आकलन करके सरकार को रिपोर्ट देना होता है। इसके अलावा, राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर नजर रखना और गुप्त रिपोर्ट तैयार करना भी इस शाखा का काम है। ऐसे में कार्यालय के अंदर इस तरह की गतिविधियां संस्था की गंभीरता और जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े कर रही हैं।
बता दें कि, पुलिस की स्पेशल ब्रांच की प्रभारी टीआई सीमा इंगोले का विवादों से पुराना नाता रहा है। इसके पहले गृहनगर में पोस्टिंग को लेकर सीमा इंगोले पहले भी सुर्खियों में रही हैं। स्पेशल ब्रांच जैसे संवेदनशील विभाग में तैनाती के बावजूद डियूटी के दौरान कार्यालय में नाच गाना करना स्पेशल ब्रांच जैसे संवेदनशील विभाग की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर सवाल खड़े कर रही है। सरकारी कार्यालय में, विशेषकर ड्यूटी के समय इस प्रकार की गतिविधियां न केवल अनुशासनहीनता मानी जाती हैं, बल्कि यह संस्थान की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं।
MP Crime News : बाघ का शिकार करने वाले तीन…
11 hours ago