Vice President Jagdeep Dhankhar MP visit: एमपी दौरे पर उपराष्ट्रपति धनखड़

पहली बार एमपी के दौरे पर उपराष्ट्रपति धनखड़, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Vice President Jagdeep Dhankhar MP visit: पहली बार एमपी के दौरे पर उपराष्ट्रपति धनखड़, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: September 18, 2022 10:56 am IST

Vice President Jagdeep Dhankhar MP visit: जबलपुर। देश के उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ पहली बार जबलपुर पहुंचे। यहां वायु सेना के विशेष विमान से 9.55 मिनिट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,राज्यपाल मंगूभाई पटेल,केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत सरकार के मंत्री और पार्टी नेताओं ने उनकी आगवानी कर स्वागत किया। इसके बाद डुमना विमानतल पर ही उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। जिसके बाद उनका काफिला शहर में आयोजित कार्यक्रमों के लिए रवाना हुआ।

ये भी पढ़ें- स्कूल में शिक्षक कुक के साथ कर रहे थे गुलूगुलू, पंचायत ने सुनाया ऐसा फैसला जिसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Vice President Jagdeep Dhankhar MP visit:  जनजातीय नायक गोंड राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह का आज बलिदान दिवस मनाया जा रहा हैं। अमर बलिदानी पिता-पुत्र की शहादत को नमन करने उप राष्ट्रपति धनखड़, प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज समेत केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री पहुंचे हैं। जहां शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान की याद में स्थापित उनकी मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। इससे पहले मानस भवन में आयोजित जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला कार्यक्रम में शामिल होने उप राष्ट्रपति पहुंचे हैं। दोपहर को मालगोदाम चौक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद धनखड़ वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers