Prahlad Patel On Congress Vachan Patra: जबलपुर। आज 17 अक्टूबर को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। इसमें हर वर्ग को साधने के लिए तमाम घोषणाएं की गई है। कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। किसी ने इसे झूठी वचन पत्र बताया तो किसी ने छल,कपट, धोखे और झूठ का पत्र बताया। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी का बड़ा बयान सामने आया है।
Prahlad Patel On Congress Vachan Patra: कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कहा कि वचनपत्र लालच और झूठ का पुलिंदा है। प्रत्याशी सूची के बाद भड़की विद्रोह की आग पर पानी डालने की कोशिश है। कांग्रेस के थके हुए नेतृत्व को जनता ख़ारिज कर देगी।
Prahlad Patel On Congress Vachan Patra: हमारा 5 नहीं 25 सालों के विकास का रोडमैप तैयार किया गया है। बीजेपी के साथ ही जनता को अपना सुनहरा भविष्य दिखता है। गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण की योजनाएं ही बीजेपी की ताकत है। इस दौरान MP की IPL टीम बनाने के कांग्रेस के वचन पर बोले कि कांग्रेस और कितना गिरेगी मुझे पता नहीं।
Katni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
10 hours ago