Reported By: Dharam Goutam
, Modified Date: January 29, 2024 / 01:03 PM IST, Published Date : January 29, 2024/1:03 pm ISTजबलपुर।Jabalpur News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल जबलपुर दौरे पर रहेंगे जहां 2367 करोड़ की सड़कों और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। जबलपुर के विटनरी कॉलेज मैदान में कल 11 बजे से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में करीब 15 हजार लोगों के आने की उम्मीद है जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
इन जगहों के सुधार कार्य का करेंगे शिलान्यास
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर से NH-539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल निर्माण, चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क उन्नयन कार्य, NH-339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का चार-लेन चौड़ीकरण के कार्यों के लोकार्पण के साथ-साथ गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क निर्माण, शहडोल से सगर टोला तक दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क उन्नयन कार्य, NH-44 (म.प्र.) के अंतर्गत ललितपुर- सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 VUPS पुल, सर्विस रोड का निर्माण NH-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य और बंजारी घाटी (NH-44) पर 2 ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य का शिलान्यास करेंगे।
Jabalpur News: इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ- साथ कार्यक्रम में तीन केंद्रीय मंत्री और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह व करीब एक दर्जन मंत्री विधायक मौजूद रहेंगे।
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
3 hours ago