जबलपुर में शंकरशाह-रघुनाथ शाह के बंदी गृह में बनेगा भव्य स्मारक, गृहमंत्री अमित शाह ने किया भूमिपूजन |

जबलपुर में शंकरशाह-रघुनाथ शाह के बंदी गृह में बनेगा भव्य स्मारक, गृहमंत्री अमित शाह ने किया भूमिपूजन

केन्द्रीय गृह मंत्री पहुंचे जबलपुर, गोंडवाना साम्राज्य के शासकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: September 18, 2021 1:46 pm IST

जबलपुर (मप्र), 18 सितंबर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे और उन्होंने गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां शंकरशाह रघुनाथ शाह के पुण्यस्मरण में बंदी गृह में भव्य स्मारक बनेगा, गृहमंत्री अमित शाह ने स्मारक का भूमिपूजन किया है, 5 करोड़ रुपए की लागत से स्मारक बनाया जाएगा।

read more: प्रदेश कार्यालय में भाजपा की बैठक शुरू, सरकार से रखी जाएगी व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से यहां डुमना विमानतल पर पहुंचे शाह का भव्य स्वागत किया।यहां पहुंचने के बाद शाह गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह के स्मारक पर गये और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

read more: अब मेडिकल स्टोर्स के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, पर्ची डालने पर एटीएम से निकलेंगी दवाइयां

पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वह आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह और कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के लिए गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।

 
Flowers