जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में नशे का अवैध कारोबार करने वालों ने उपनगरीय इलाकों को नशे का गढ़ बनाने में लगे हुए है, जिसे देखते हुए अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ जबलपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसके तहत रांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशे के इंजेक्शन बेचने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से 140 नशीले इंजेक्शन बरामद किए है।
पकड़े गए आरोपी ये इंजेक्शन नई उम्र के लड़कों को बेचने का काम करता है, दरअसल रांझी पुलिस को सूचना मिली थी की बापू नगर इलाके में नशे का इंजेक्शन बेचने और खरीदने का काम जोरों पर चल रहा है। इस पर पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट किया, जिसमें पुलिस को पता चला कि रांझी के बापू नगर इलाके में रहने वाले दुर्गेश उर्फ सोनू और विकास डेहरिया नशे के इंजेक्शन का कारोबार करते है। सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों नशे के इंजेक्शन बेचते रंगे हाथ पकड़ा और आरोपियों के कब्जे से 140 नशीले इंजेक्शन, 70 सीरिंज समेत 1 हजार रुपए नगद बरामद किए।
आरोपियो को थाने लाकर पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह नशे के इंजेक्शन का कारोबार लंबे वक्त से करते आ रहे है और उनके 70 फीसदी ग्राहक नौजवान है। फिलहाल आरोपी से के खिलाफ ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। IBC24 से अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें