जबलपुर : Three liquor shops sealed : नई शराब नीति लागू होने और शराब दुकानों के नए टेंडर जारी होने के बाद एक ओर जहां नई दुकानें खोली जा रही तो कई जगह दुकानों के खुलने को लेकर विरोध भी हो रहा है। वहीं जबलपुर में तीन शराब दूकान को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बैंक खाते में नहीं है पैसे फिर भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, RBI ने उठाया ये अहम कदम
Three liquor shops sealed : बता दें कि, तीन शराब दुकान ठेकेदारों द्वारा आबकारी नीति के तहत तय की गई सीमा से बाहर दुकान खोले जाने पर आज जबलपुर आबकारी विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर शहर की तीन शराब दुकानों को सील कर दिया।
Three liquor shops sealed : सील की गई शराब दुकानों में चंडालभाटा, करमेता और अन्ना मोहल्ला की शराब दुकान शामिल हैं। आबकारी विभाग के अनुसार ठेकेदार द्वारा तय सीमा के बाहर दुकान खोलने जैसे नियम उल्लंघन करने की वजह से यह कार्यवाही की गई और अग्रिम आदेश तक के लिए सील कर दी गई हैं।
Guna News : महिला ने कुएं में लगाई छलांग। पत्नी…
10 hours ago