विजेंद्र पांडे, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सौरभ नाटी शर्मा को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सौरभ शर्मा ने आरोप लगाया है कि बरगी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी नीरज सिंह के भाई गोलू सिंह ने उन्हें बरगी में चुनाव प्रचार ना करने के लिए धमकाया और चुनाव प्रचार करने पर उनकी हत्या कर देने की धमकी दी है।
सौरभ शर्मा ने अपने मोबाईल का कॉल रिकॉर्ड पुलिस को सौंपते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें रविवार की देर रात भाजपा प्रत्याशी के मोबाईल नंबर और फिर एक भाजपा कार्यकर्ता के फोन नंबर से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ शर्मा के साथ आज कांग्रेस का एक डेलिगेशन जबलपुर के एसपी ऑफिस पहुंचा, जहां पुलिस अधिकारियों से मामले की लिखित शिकायत की गई। शर्मा का कहना है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए भाजपा प्रत्याशी के भाई और उऩ्हें सुरक्षा ना देने वाली पुलिस जिम्मेदार होगी।
प्रदेश महामंत्री सौरभ शर्मा ने इस घटना के खिलाफ बरगी विधानसभा के बेलखेड़ा में शांति मार्च निकालकर विरोध जताने का ऐलान किया है। इधर कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी के भाई गोलू सिंह के 18 आपराधिक मामलों का ब्यौरा भी पुलिस को सौंपा है और मतदान से पहले उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस की इस शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। बता दें कि इस बार बरगी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सिटिंग एमएलए संजय यादव और पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह के बीच चुनावी मुकाबला हो रहा है।
मप्र के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के…
10 hours agoKatni News: इस गांव में 8वीं के बाद पढ़ाई नहीं…
10 hours ago