Victim’s family reached SP office in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम धनवाही निवासी एक आदिवासी परिवार की बच्ची के साथ हुई छेड़छाड़ के आरोपी को जमानत मिल जाने के बाद पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और संबंधित थाना के जांच अधिकारी पर कोरे कागज में साइन करवाकर जमानत दिलवाने की शिकायत एसपी से की है। दरअसल 4 मार्च को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग जब स्कूल गई तो पंचायत के चौकीदार ने उसे बुलाया और अकेले में नाबालिक के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद नाबालिग बच्ची ने घटना की जानकारी अपने शिक्षको और परिजनों को दी।
Victim’s family reached SP office in Jabalpur : परिजनों ने मझौली थाने में पूरे मामले की शिकायत की। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर धारा 354, 506 पॉस्को एक्ट एवं एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया लेकिन कुछ दिनो बाद जब आरोपी जेल से बाहर आ गया तो पीड़ित परिवार को फिर से घटना का डर सताने लगा और इसी शिकायत को लेकर नाबालिग के मातापिता ने एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया की जांच अधिकारी ने कुछ दिनो पूर्व उनसे कोरे कागज में साइन कराए थे और आरोपी की जमानत की जानकारी उन्हें नहीं दी गई।
इतनी कठोर धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ दिए जाने की शिकायत पीड़ित परिजनों ने की जिस पर एडिशनल एसपी का कहना है कि आरोपी जमानत पर बाहर आया है मामले की जांच चल रही है और इस तरह की कोई भी घटना होती है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
10 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
10 hours ago