Reported By: Vijendra Pandey
,जबलपुर।Jabalpur Murder Case: जबलपुर में अपने जन्मदिन का केक काटने के बाद अपने खिलाफ गवाही देने वाले शख्स को गला काटने की धमकी देना एक बदमाश को भारी पड़ गया। धमकी से परेशान युवक, बदमाश को मनाने उसकी बर्थडे पार्टी में पहुंच गया। बदमाश जब समझौता करने की बजाय विवाद करने लगा तो युवक ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि जबलपुर में नए साल की पहली रात हुए समीर मंसूरी हत्याकाण्ड का।
Read More: Kal Ka Rashifal: साल के पहले गोचर से चमकेगी इन राशियों की तकदीर, मिलेगा भाग्य का साथ
दरअसल,बीती रात जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के मोहरिया इलाके में समीर मंसूरी नाम के हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक 1 जनवरी की रात अपने घर की छत पर अपनी बर्थडे पार्टी मना रहा था। इसी दौरान सैफू और आरिफ नाम के दो आरोपी उसके घर में घुसकर छत पर पहुंच गए। आरोप है कि सैफू ने अपने पास रखी पिस्टल से समीर को सीने और पेट में गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद फरार हुए आरोपियों में से मुख्य आरोपी सैफू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Read More: Viral video: बिजली काटने खंभे पर चढ़ा लाइनमैन, पीछे से डंडा लेकर चढ़ी महिला फिर…
Jabalpur Murder Case: पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि, मृतक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके खिलाफ हाल ही में आरोपी सैफू ने एक मामले में कोर्ट में गवाही दी थी। अपने खिलाफ गवाही से खफा मृतक, आरोपी सैफू को धमकियां दे रहा था। पता चला कि मृतक ने ये भी धमकी दी थी कि वो अपने जन्मदिन का केक काटने के बाद सैफू का गला काट देगा। इसी धमकी से परेशान सैफू अपने दोस्त आरिफ के साथ मृतक के घर उसे मनाने पहुंचा था और विवाद की आशंका से अपने साथ एक अवैध पिस्टल भी ले गया था। बातचीत के दौरान जब विवाद बढ़ा तो सैफू ने अपने पास रखी पिस्टल से समीर पर फायरिंग कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।
Doctor Became Girl : इतना नशा किया कि लड़की बन…
3 hours agoMP News: नए बिजली कनेक्शन के लिए अब नहीं काटने…
4 hours ago