TC ki hui pitai: जबलपुर। मध्य प्रदेश में गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। आए दिन मारपीट, लूट जैसी अन्य घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां बदमाशों ने रेलवे के एक टीसी के साथ चलती ट्रेन में मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित टीसी ने मारपीट करने वालो के खिलाफ जबलपुर जीआरपी में शिकायत की है। जीआरपी पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
TC ki hui pitai: दरअसल घटना हावड़ा से चलकर मुंबई तक जाने वाली हावड़ा मुम्बई मेल ट्रेन की है। ट्रेन के स्लीपर कोच में टिकिट कलेक्टर विनय कुमार रजक यात्रियों की टिकिट चेक कर रहे थे। ट्रेन जब कटनी स्टेशन से निकल कर जबलपुर की ओर बढ़ी ही थी तभी टीसी विनय रजक टिकिट चेक करते हुए ट्रेन के स्लीपर कोच एस 5 में पहुंचे।
TC ki hui pitai: यहां उन्हें दो लोग लालजी पटेल और सुमित पटेल जनरल टिकिट पर ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर करते हुए मिले। जिस पर टीसी विनय रजक ने दोनों यात्रियों से स्लीपर कोच का डिफरेंस की रसीद कटवाने के लिए कहा इतनी सी बात पर दोनों यात्री भड़क उठे और टीसी से डिफरेंस मांगने की बात पर विवाद करते हुए चलती ट्रेन में जमकर मारपीट की।
TC ki hui pitai: टीसी के साथ मारपीट होते देख यात्रा कर रहे दूसरे अन्य टीसी ने यात्रियों के साथ मिलकर बीच बचाव किया और टीसी विनय को बचाया। लेकिन ट्रेन के जबलपुर पहुंचते ही टीसी विनय रजक मारपीट की घटना की शिकायत जीआरपी से कर पाता उसके पहले ही आरोपी भाग खड़े हुए। हालांकि, जीआरपी ने विनय रजक की शिकायत पर आरोपी लालजी पटेल और सुमित पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- MP विधानसभा का बजट सत्रः सदन में गरमाया आरक्षण का मुद्दा, 35% आरक्षण देने की उठी मांग
ये भी पढ़ें- इस बात को लेकर छात्रों और गार्ड में हुई हाथापाई, स्टूडेंट्स के बचाव में आए राहुल गांधी, मामला दर्ज
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें