Sihora Bandh: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सिहोरा आज से 3 दिनों के लिए बंद होगा। बता दें कि सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया जा रहा है। लंबे समय से सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। आज 30 सितंबर से 3 दिन की सिहोरा बंद का ऐलान किया गया है। सिहोरा जिला के समर्थन में हुए बंद के आह्वान का आज पूरे सिहोरा खितौला में खासा असर देखा गया। सिहोरा के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णता बंद रखा है।
सिहोरा को जिला बनाने के लिए पिछले दो वर्षों से लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है। आचार संहिता के ठीक पहले एक बार पुनः तीन दिन के महाबंद का आह्वान आज शनिवार से किया गया है। बड़ी संख्या में सिहोरा वासियों और व्यापारियों का समर्थन भी सामने आ रहा है। अब देखना होगा की सरकार सिहोरावासियों के आक्रोश को देखते हुए क्या निर्णय लेती है।