Scrap Godam Blast Update: जबलपुर। जबलपुर के खजरी खिरिया बायपास स्थित रजा मेटल एंड स्क्रैप गोदाम में हुए विस्फोट हादसे के बाद अब प्रशासन ने गोदाम संचालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शुक्रवार के दिन गोदाम संचालक और कई मामलों में लंबे समय से आरोपी मोहम्मद समीम के कई ठिकानों पर बने अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया है। प्रशासन ने पहले अधारताल इलाके के शैफी नगर स्थित आरोपी के भाई सलीम के घर में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाया और फिर उसके बाद आनंद नगर स्थित मोहम्मद समीम के घर पर भी अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया है।
वहीं ऑर्डिनेंस फैक्ट्री तक जांच की आंच पहुंची। घटनास्थल से सैन्य बम के खोके भी बरामद हुए। बम के खोल में दर्ज नम्बरों की जांच की जा रही है। NIA घटना की जांच कर रही है, जिसमें पता चलेगा कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बम कबाड़खाने तक कैसे पहुंचे। वहीं कलेक्टर ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से स्क्रैप का रिकॉर्ड मांगा है। पिछले 5 साल में स्क्रैप बिक्री कॉन्ट्रेक्ट्स की सूची मांगी गई है। जानकारी के मुताबिक जिले में सभी कबाड़खानों की जांच होगी। तहसीलदार एसडीएम हर कबाड़खाने की जांच करेंगे। वहीं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि कबाड़ की आड़ में गड़बड़ी नहीं होने देंगे।
Scrap Godam Blast Update: स्क्रैप गोदाम में विस्फोट हादसे के बाद से पुलिस की टीम लगातार आरोपी मोहम्मद समीम की तलाश में जुटी हुई है और पुलिस समीम के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस भीषण हादसे के बाद से ही प्रशासन और नगर निगम की टीम ने आरोपी समीम के सभी ठिकानों को चिन्हित कर उसपर बने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की तैयारी कर चुकी है।
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
9 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
16 hours ago