Ruckus among sarpanches in Jabalpur collector office : जबलपुर। जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कलेक्टर कार्यालय में आज जिले के सैकड़ों की तादाद में सरपंचों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने लगे और अपनी बात कलेक्टर से ही करने की बात को लेकर अड़ गए। सरपंचों से मिलने के लिए कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी आए लेकिन सरपंचों ने साफ तौर पर कहा कि हम अपनी बात कलेक्टर साहब से ही करेंगे।
Ruckus among sarpanches in Jabalpur collector office : सरपंच संगठन के लोगों का साफ तौर पर कहना था कि जबलपुर जिले का प्रशासन सरपंचों से समन्वय बनाकर नहीं चलना चाहता न हीं सरपंचों की कोई सुनवाई होती है। ग्राम पंचायतों में विकास के कार्य रुके हुए हैं अतिक्रमण वाली जगहों को कब्जा मुक्त कराने में प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा।
ऐसी अनेक मांगों समेत पंचायती राज अधिकार की मांग को लेकर सरपंच संगठन के लोग प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात को पहुंचाने की बात कहते नजर आए। वहीं दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक गेट पर बैठने के बाद जब कलेक्टर सरपंचों से मिलने नहीं आए तो सरपंच संगठन ने कलेक्टर का बहिष्कार करते हुए ज्ञापन को फाड़कर फेंक दिया और बिना ज्ञापन दिए ही वापिस चले गए।