Reported By: Abhishek Sharma
,जबलपुर: Prabal Patel Video Viral जब सैंया भए कोतवाल तो फिर डर काहे का? कुछ यही हाल इन दिनों मध्यप्रदेश मे सत्ता पर काबिज मंत्रियों नेताओ के रिश्तेदारों और परिवार वालों का। दरअसल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे का वीडियो वायरल होने के बाद अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रहलाद पटेल के बेटे रंगदारी करते हुए नजर आ रहे हैं। मंत्री के बेटे की हरकत पर कार्रवाई नहीं होने पर अब विपक्षी दल कांग्रेस मुखर हो गई है और सरकार और भाजपा नेताओं पर हमलावर है।
Prabal Patel Video Viral मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भतीजे की पुलिस से बदतमीजी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है और अब मोहन सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल सिंह पटेल की दबंगई का मामला सामने आ गया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल बीच सड़क पुलिस से विवाद कर पुलिस कर्मी को धक्का देते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जबलपुर के लेबर चौक का है, जहां मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल सिंह पटेल 2 दिन पहले अपने साथियों के साथ रानीताल चौक से गढ़ा की ओर कार से जा रहा थे। इसी दौरान लेबर चौक में दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन की वजह से उमड़ी भीड़ के कारण जाम लगा हुआ था। जाम खत्म करवाने यादव कॉलोनी पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने बेरिकेटिंग कर बड़ी गाड़ियों को रोककर छोटी गाडियों को पहले निकालने लगे। इस पर प्रबल सिंह पटेल ने पुलिस कर्मियों से बेरिकेट्स हटाने कहा, लेकिन पुलिस वालों ने बेरिकेट्स हटाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर प्रबल और उसके साथी पुलिस वालों से बीच सड़क उलझ गए। इस दौरान पुलिस वालो से धक्का मुक्की कर देख लेने की धमकी भी प्रवल ने दी। इस दौरान कुछ लोगों और पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव के मामला शांत करवाया।
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
2 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
5 hours ago