विजेंद्र पांडे, जबलपुर:
Vision Document Release: भले ही कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने वचन और संकल्प पत्र जारी कर दिए हो, लेकिन जिन सीटों पर कांटे की टक्कर है वहां प्रत्याशी अलग से अपना विज़न डॉक्यूमेंट भी जारी कर रहे हैं। जबलपुर पश्चिम में कमल खिलाने की चुनौती के साथ उतारे गए सांसद राकेश सिंह ने पश्चिम के विकास का दृष्टि पत्र जारी किया है जिस पर राजनीति लगातार गर्मा रही है। राकेश सिंह ने अपने दृष्टि पत्र में नर्मदा नदी के घाटों को अयोध्या के सरयू तट की तरह विकसित करने और क्षेत्र के विकास के कई वादे किए हैं।
Vision Document Release: राकेश सिंह का मुकाबला जबलपुर पश्चिम से 2 बार के विधायक तरुण भनोत से है जो सांसद के दृष्टि पत्र को चुनावी स्टंट बता रहे हैं। तरुण भनोत कह रहे हैं कि सांसद राकेश सिंह पश्चिम के मुद्दों को अपना विषय नहीं होना बताते थे और अब जबकि पार्टी ने उन्हें यहां से चुनाव में उतार दिया है तो उनकी दृष्टि पश्चिम पर पड़ी है। बता दें कि इस दृष्टि पत्र पर भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत आमने-आमने हैं।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
8 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
9 hours ago