Jabalpur Airport Inaugurated : जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जबलपुर को भी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी कल जबलपुर में 450 करोड़ रुपयों की लागत से हुए एयरपोर्ट के विस्तारकार्य का लोकार्पण करने जा रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी कल 10 मार्च की सुबह 11 बजे जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग और विकासकार्यों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। जबलपुर के इस नए एयरपोर्ट में इंदौर के बाद प्रदेश का सबसे लंबा रनवे बनाया गया है जहां इंटरनेशनल फ्लाईट्स भी सीधे लैंड कर सकेंगी।
read more : होली से पहले राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, इस विभाग के 3842 कर्मचारियों को किया स्थायी
Jabalpur Airport Inaugurated : इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट को कितनी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। दो मंजिला इस टर्मिनल बिल्डिंग को इस तरह बनाया गया है कि यात्री अब बस में जाने की बजाय टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे अपनी फ्लाईट में एंटर हो सकेंगे। टर्मिनल बिल्डिंग में 3 एयरोब्रिज भी बनाए गए हैं। एयरपोर्ट का विस्तार 774 एकड़ जमीन पर किया गया है जिसमें पार्किंग की भी व्यापक व्यवस्थाएं की गईं हैं।
ख़ास बात ये है कि एयरपोर्ट टर्मिनल को जबलपुर ही नहीं पूरे महाकोशल अंचल में मौजूद पर्यटन स्थलों को शो-केस करते हुए तैयार किया गया है ताकि यहां आने वाले तमाम यात्री महाकोशल में पर्यटन के लिए आकर्षित हों। बहरहाल एयरपोर्ट के विस्तारकार्य के लोकार्पण से पहले सियासत भी गर्मा गई।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आज सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होने लिखा कि सिर्फ बिल्डिंग से कुछ नहीं होगा जबलपुर को फ्लाईट्स और कनेक्टिविटी चाहिए। तन्खा ने लिखा कि ग्वालियर में फ्लाईट्स की बारिश हो रही है और जबलपुर में फ्लाईट्स का अकाल पड़ गया है।
१० मार्च जबलपुर को एक भव्य और आधुनिक एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की सौग़ात मिलेगी। मगर टर्मिनल मात्र से काम नहीं बनेगा। जबलपुर को फ्लाइट्स और कनेक्टिविटी चाहिए। हमारी ज़्यादातर फ्लाइट्स नदारत है।
“ग्वालियर में फ्लाइट्स की वर्षा है और जबलपुर में अकाल “! @JM_Scindia न्याय करिये।— Vivek Tankha (@VTankha) March 9, 2024
इधर जबलपुर के पूर्व सांसद और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने तन्खा के बयान पर पलटवार किया। राकेश सिंह ने कहा कि निजी कंपनियों को फ्लाईट्स चलाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता फिर भी वो इस दिशा में भी प्रयास कर रहे हैं। राकेश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया में कोई भी टिप्पणी कर देना आसान है लेकिन जमीन पर काम करके दिखाना मुश्किल है। राकेश सिंह ने कहा कि अच्छी चीजों पर बड़ा दिल भी दिखाना जरुरी है। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार से जबलपुर विकास की नई दिशा में आगे बढ़ सकेगा।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
17 hours ago