जबलपुर: Pithasin Officer Suspended लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। पहले चरण के लिए देशभर के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। जनता ही नहीं बड़े पदाधिकारी, नेता और नामी हस्ती सुबह से ही वोट डालने पहुंच रहे हैं। वहीं, मतदान केंद्रों में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिला। जी हां शादियों के सीजन में दूल्हा-दुल्हन रस्मों-रिवाज छोड़कर मतदान करने पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बीच जबलपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 173 से पीठासीन अधिकारी की लापरवाही का मामला सामने आया है।
Pithasin Officer Suspended मिली जानकारी के अनुसार पनागर विधानसभा के सुहागी के मतदान केंद्र क्रमांक 173 में रतन कुमार पीठासीन अधिकारी के तौर पर तैनात थे। लेकिन उन्होंने मतदान के दौरान केंद्र की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तस्वीर वायरल होने के बाद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर मतदान हो रहा है। सुबह सात से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इन छह सीटों में से मंडला और छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर है। मंडला में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम से है। वहीं, छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की भाजपा के विवेक बंटी साहू से टक्कर है।