Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव में बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोई लापरवाही, बावजूद इसके इन कर्मचारियों ने कर दी ये बड़ी गलती, जानें पूरा माजरा

Lok Sabha Chunav 2024 : 4 कर्मचारियों की निलंबन अवधि में उक्त प्रशिक्षणार्थियों के मुख्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी पाटन और सिहोरा में अटैच किया हैं।

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Sharma

Modified Date: March 29, 2024 / 03:40 PM IST
,
Published Date: March 29, 2024 3:36 pm IST

Lok Sabha Chunav 2024 : जबलपुर। लोकसभा चुनाव में शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसीलिए उनको विशेष रूप से निर्वाचन आयोग निर्देश देता है और प्रशिक्षित भी करता है। जबकि निर्वाचन आयोग ने साफ़ कहा है कि चुनाव कार्य में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बावजूद उसके जबलपुर में कुछ कर्मचारी अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों को दरकिनार कर चुनाव कार्य मे लापरवाही की। जिसका खामियाजा ऐसे ही 17 अधिकारी कर्मचारियों को भुगतना पड़ा। जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी,कलेक्टर दीपक सक्सेना निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Read More: MP BJP News : बीजेपी में कांग्रेसियों का ये कैसा स्वागत? दलबदलुओं पर पूर्व मंत्रियों ने बोला हमला, दे रहे ऐसे बयान 

Lok Sabha Chunav 2024 : दरअसल लोकतंत्र के पर्व को बिना किसी वाद विवाद के कराने के लिए मतदान दलों को जबलपुर के पी.एस.एम.कॉलेज और मॉडल हाई स्कूल में 28 मार्च से 31 मार्च तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 3 शिफ़्ट में होने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान करीब 13 हजार कर्मियों को चुनाव कराने से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है,लेकिन पीएसएम कॉलेज में ट्रेनिंग लेने के लिए कुल 1200 कर्मचारियों को बुलाया गया था। जिसमें से 11 कर्मचारी अनुपस्थित रहे।

Lok Sabha Chunav 2024 : इसी तरह मॉडल हाई स्कूल में कुल 1920 में से 06 कर्मचारी, अधिकारी ट्रेनिंग लेने ही नहीं पहुंचे, जैसे ही इस बात की जानकारी जबलपुर कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्‍सेना को मिली। उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 17 अधिकारी कर्मचारियों में से 4 को निलंबित कर दिया है। जबकि 13 को शोकॉज नोटिस जारी कर तत्काल कारण बताने को कहा है। जबकि 4 कर्मचारियों की निलंबन अवधि में उक्त प्रशिक्षणार्थियों के मुख्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी पाटन और सिहोरा में अटैच किया हैं। साथ ही एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers