लापता भाजपा नेत्री सना खान की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार, कोर्ट मैरिज का भी खुलासा |

लापता भाजपा नेत्री सना खान की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार, कोर्ट मैरिज का भी खुलासा

Murder of missing BJP leader Sana Khan: BJP नेत्री सना खान 2 अगस्त से लापता हो गई थी। खुलासा इस बात का भी हुआ है कि सना खान ने ढाबा संचालक अमित साहू से कोर्ट मैरिज की थी।

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2023 / 07:53 PM IST
,
Published Date: August 11, 2023 7:52 pm IST

Nagpur’s BJP leader Sana Khan murdered: जबलपुर। बीते दो अगस्त से लापता नागपुर की BJP नेत्री सना खान की हत्या का खुलासा हुआ है, पुलिस ने आरोपी पति अमित साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। जिसके बाद आरोपी को पुलिस क्राईम सीन पर ले गई है। ​इस मामले में पिता समेत 3 आरोपियों पर मामला दर्ज ​किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसा बीते एक अगस्त को सना खान नागपुर से जबलपुर आई थी। जिसके बाद BJP नेत्री सना खान 2 अगस्त से लापता हो गई थी। खुलासा इस बात का भी हुआ है कि सना खान ने ढाबा संचालक अमित साहू से कोर्ट मैरिज की थी।

वहीं सना के परिजनों ने भी उसकी हत्या की आशंका जताई थी, आपको बता दें कि सना खान नागपुर में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री थी। वहीं आरोपी अमित साहू जबलपुर में ढाबा का संचालन करता था।

read more: PM Kisan Scheme : पीएम किसान स्किम की 15वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन, पूरी डिटेल्स जानें यहां

read more:  बिलासपुर: आखिर जिला प्रशासन बैगा, बिरहोर आदिवासियों को क्यों बांटेगी मुफ्त में बैल? क्या है इसके पीछे का प्लान.. जानिए

 
Flowers