MP Jabalpur Congress News : जबलपुर। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वहीं बीजेपी-कांग्रेस पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। एक ओर जहां बीजेपी सत्ता बरकरार रखने के लिए नई रणनीति बना रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी महिलाओं के बाद अब युवाओं पर फोकस करने में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी युवाओं के लिए अलग से वचन पत्र जारी कर सकती है। मध्यप्रदेश के महाकौशल में भी कांग्रेस दमखम लगाती हुई नजर आ रही है। पाटन पूर्व कांग्रेस विधायक नीलेश अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस की तैयारियों का जिक्र किया।
read more : राहुल गांधी के ट्वीट पर स्मृति ईरानी का पलटवार, मुंहतोड़ जवाब देते हुए कही ये बात
MP Jabalpur Congress News : बता दें कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही अब कांग्रेस पूरी तरह एक्शन मोड पर है और आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने एड़ी चोटी का दम लगाकर प्रदेश में सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है। इसी कवायद में कांग्रेस कमलनाथ सरकार के अच्छे दिन लोगों को याद दिलाने जा रही है। जबलपुर में कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ सरकार के 15 महीनों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है और 18 जुलाई से शहीदों की वीरभूमि कहे जाने वाले पाटन विधानसभा के खुडावल गांव से इसकी शुरुआत होगी।
कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि यह एक जनसंदेश यात्रा होगी जिसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी के नेता गांव गांव और घर घर जाकर कमलनाथ सरकार की 15 महीनों की उपलब्धियों समेत सरकार बनने पर जिन जिन बातों की घोषणा की है वो सभी बातें जनता से संवाद कर समझाएंगे जिससे कि आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी की इन सभी योजनाओं को समझते हुए चुनाव में समर्थन देगी।