Reported By: Dharam Goutam
,Maggi Me Nikala Keeda: जबलपुर। बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे जो मैगी खाना पसंद नहीं करते। थोड़ी सी भूख लगी नहीं या फिर झटपट कुछ नास्ता बनाना हो तो लोग सबसे पहले मैगी बनाने की सोचत हैं। ऐसे में यदि आप भी मैगी खाने का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस खबर को देखने के बाद शायद ही आपका मन दोबारा मैगी खाने के लिए ललचाएगा।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, जबलपुर के कटंगी में मैगी के पैकेट के अंदर से कीड़े निकलने का मामला सामने आया है, जिसके बाद युवक ने पूरे मामले की शिकायत कंज्यूमर फोरम में की है। दरअसल, कटंगी के रहने वाले अंकित सेंगर पास की एक दुकान से नेस्ले कंपनी की मैगी का पैकेट खरीद कर घर लाया था। युवक ने जैसे ही मैगी बनाने के लिए उसे पानी में डाला तो एकाएक मैगी के अंदर घुसे हुए कीड़े पानी में तैरने लगे।
युवक ने मैगी से कीड़े निकलने का वीडियो अपने मोबाइल में बनाया और फिर कंज्यूमर फोरम में इस पूरे मामले की शिकायत की है। कंज्यूमर फोरम ने फूड विभाग को मामले की जानकारी देते हुए युवक को कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं, अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
Chandra Shekhar Azad ने केंद्र सरकार को कर दिया चैलेंज #shorts #chandrashekharazad #ytshorts
Dewas Fire News: देखते ही देखते आग का गोला बना…
15 mins agoमनमोहन सिंह को ‘जीरो बैलेंस’ खातों के बारे में नहीं…
10 hours agoFace To Face MP: करोड़ों के सोने पर एक्शन..क्या है…
10 hours ago