sihora ko jila banane ki uthi maang: जबलपुर। मध्यप्रदेश में हाल ही में एक नए जिले की घोषणा हुई है,रीवा से अलग करके मऊगंज को एमपी का 53 वां जिला बनाने का ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर दिया है। जिसके बाद अब जबलपुर के सिहोरा को जिला बनाने की मांग कर रहे लोगों का आक्रोश भड़क उठा और सिहोरा जिला बनाओ आंदोलन समिति के सदस्यों समेत सैकड़ों लोगों ने मध्यप्रदेश सरकार का अर्थी जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
sihora ko jila banane ki uthi maang: इतना ही नहीं रहवासियों ने पुतला दहन के बाद बस स्टैंड में आयोजित आम सभा में सिहोरा जिला बनाओ आंदोलन समिति ने सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि जब सन 2003 में सिहोरा को जिला बनाने की मंजूरी मिल गई थी तो फिर 20 साल बाद भी आज तक सिहोरा जिला को अस्तित्व में क्यों नहीं लाया गया। साथ ही आक्रोशित लोगों का कहना है कि सिहोरा को जिला बनाने के पक्ष में भाजपा भी अपना मत स्पष्ट करें।
sihora ko jila banane ki uthi maang: क्योंकि बीते 20 सालों से सिहोरा की जनता लगातार भाजपा को विजय दिलाती आ रही है। आंदोलन समिति ने 9 अप्रैल को विशाल जंगी प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। जिसमें सिहोरा समेत आसपास की चार तहसीलों के हजारों लोग शामिल होंगे और सिहोरा को जिला बनाने की मांग रखेंगे और मध्यप्रदेश सरकार से आरपार की लड़ाई का शंखनाद करेंगे।
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने फिर दिया विवादित बयान, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- एमपी पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड, एग्जाम सेंटर को लेकर आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री के घर सीबीआई का छापा, इस मामले में बड़ा एक्शन, पटना वाले आवास पर चल रही जांच
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Nashe me mahila: नशे में धुत्त होकर बीच सड़क पर…
11 hours ago