जबलपुर।Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही जहां एक ओर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। वहीं 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। तो वहीं आज से दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा 6 अप्रैल आज से शुरू होगी और 9 अप्रैल तक मिलेगी। जिले में 85 वर्ष से अधिक के दिव्यांग मतदाता अब घर बैठे ही मतदान करेंगे।
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है ऐसे में निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं के लिए घर-घर जाकर मतदान कराएं जाएंगे। मतदान करवाने के लिए 61 मतदान दल बनाए गए है। जो डाकमत के जरिए दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान कराएंगे।
Loksabha Chunav 2024: वहीं जिलेभर के करीब 1249 दिव्यांग और 85 प्लस के मतदाता घर बैठे ही वोटिंग करेंगे। साथ ही दिव्यांग और बुजुर्गों के घरों से बाहर रहने पर दूसरी बार 8 और 9 अप्रैल को मतदान करने का मौका मिलेगा। मतदाता घर बैठे ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
2 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
4 hours ago