Reported By: Abhishek Sharma
,जबलपुर। Kangana Ranaut: फ़िल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है,फ़िल्म इमरजेंसी के बाद कंगना अपने एक बयान की वजह से मुश्किल में पड़ती नजर आ रही है,जिसमें कंगना रनौत ने कहा था कि, असली आजादी हमें 2014 में मिली है,जबकि 1947 में तो भीख मिली थी। नंवबर 2021 में एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए इस विवादित बयान को लेकर जबलपुर जिला कोर्ट में उस वक्त एक परिवाद दायर किया था,जिस पर आज सुनवाई करते हुए जिला कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं इस मामले पर अगली सुनवाई 5 नंवबर को होगी।
दअरसल अधिवक्ता अमित साहू ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान से आहत होकर परिवाद दायर करते हुए कोर्ट को बताया था कि एक सेलिब्रेटी होने के बाद भी कंगना रनौत का देश की आजादी को लेकर यह कहना कि, आजादी भीख में मिली थी, यह शर्मशार करने वाला बयान है, याचिकाकर्ता अमित कुमार साहू ने अपनी दलील में कोर्ट को बताया कि इतनी बड़ी सेलीब्रेटी होने के बाद आजादी को लेकर इस तरह का बयान देना सही नहीं है। जबकि सभी जानते है कि देश की आजादी के लिए हर समुदाय के लोगों ने अपनी जान देकर देश को आजादी दिलवाई थी।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
6 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
6 hours ago