Krishi Vishwavidyalaya: नए सत्र से छात्र-छात्राओं पर बढ़ेगा फीस का बोझ, कृषि विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम की बढ़ाई फीस... | Agricultural University increased fees of students

Krishi Vishwavidyalaya: नए सत्र से छात्र-छात्राओं पर बढ़ेगा फीस का बोझ, कृषि विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम की बढ़ाई फीस…

Agricultural University increased fees of students: कृषि विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम की बढ़ाई फीस

Edited By :   Modified Date:  July 15, 2024 / 09:24 AM IST, Published Date : July 15, 2024/9:23 am IST

Agricultural University increased fees of students: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में छात्र-छात्राओं के नए सत्र शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय ने अपने सभी कृषि, इंजीनियरिंग और हार्टिकल्चर पाठ्यक्रम में फीस वृद्धि कर दी है। इसमें कृषि स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों को बढ़ी हुई फीस का भुगतान करना होगा। बता दें कि सत्र 2021-22 से 2024-25 के दौरान तीसरी बार फीस वृद्धि हुई है।

Read more: Mudia Purnima Mela 2024: मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियां तेज, पुलिस-प्रशासन ने लोगों से की ये खास अपील… 

Agricultural University increased fees of students: इस निर्णय में हर साल सभी कृषि पाठ्यक्रमों की फीस में 10 प्रतिशत का इजाफा किया जाना था, लेकिन कोरोना काल के दौरान फीस में इजाफा नहीं किया गया। इसके बाद पहली दफा 2021-22 से 2024-25 के दौरान तीन बार फीस में हर साल 10 फीसदी तक की वृद्धि की गई। वर्तमान में विवि अंतर्गत महाविद्यालयों में लगभग तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और हर साल स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी में लगभग एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं, जिस पर फीस का बोझ बढ़ेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp