Japani Bukhar In Jabalpur: एक बार फिर जापानी बुखार ने दी दस्तक, जिले में पॉजिटिव मिले 2 मरीज, स्वास्थय विभाग ने जारी किया अलर्ट |

Japani Bukhar In Jabalpur: एक बार फिर जापानी बुखार ने दी दस्तक, जिले में पॉजिटिव मिले 2 मरीज, स्वास्थय विभाग ने जारी किया अलर्ट

Japani Bukhar In Jabalpur: एक बार फिर जापानी बुखार ने दी दस्तक, जिले में पॉजिटिव मिले 2 मरीज, स्वास्थय विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By :   |  

Reported By: Vijendra Pandey

Modified Date: September 25, 2024 / 04:16 PM IST
,
Published Date: September 25, 2024 4:12 pm IST

जबलपुर। Japani Bukhar In Jabalpur: बदलते मौसम के साथ ही कई तरह की बीमारियों का खतरा तेजी से फैलने लगता हैं जिससे न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी प्रभावित होते हैं। ऐसे ही जबलपुर में 2 बच्चों को जापानी बुखार यानि जैपनीज़ इंसेफलाईटिस वायरस से पीड़ित पाया गया है। जापानी बुखार से पीड़ित हुए बच्चों में से एक की उम्र साढ़े तीन साल और दूसरे की उम्र पांच साल है। आईसीएमआर से दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉज़िटव आते ही स्वास्थय विभाग अलर्ट पर आ गया है।

Read More: Water Supply In Raipur : अब टुल्लू पंप से पानी को चोरी नहीं कर पाएंगे लोग, हर रोज मिलेगा केवल इतना पानी, जानें क्या है जलापूर्ति की नई प्रक्रिया 

वहीं इन बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है। हालांकि अच्छी बात ये है कि उनकी हालत ख़तरे से बाहर है, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो जापानी बुखार का वायरस ब्रेन को प्रभावित करता है जो बच्चों के लिए जानलेवा भी हो सकता है। जैपनीज़ इंसेफलाईटिस वायरस क्लूलेक्स प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है।

Read More: JP Nadda Visit Raipur: रायपुर दौरे पर आएंगे Bjp राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मंत्री और विधायकों के साथ बैठक कर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

Japani Bukhar In Jabalpur:  बता दें कि, दो केस पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थय विभाग ने संबंधित इलाकों में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए हैं और लोगों को मच्छरों से बचाव करने की एडवाज़री जारी

की है। जापानी बुखार को लेकर स्वास्थ्या विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp