Reported By: Vijendra Pandey
,जबलपुर। Japani Bukhar In Jabalpur: बदलते मौसम के साथ ही कई तरह की बीमारियों का खतरा तेजी से फैलने लगता हैं जिससे न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी प्रभावित होते हैं। ऐसे ही जबलपुर में 2 बच्चों को जापानी बुखार यानि जैपनीज़ इंसेफलाईटिस वायरस से पीड़ित पाया गया है। जापानी बुखार से पीड़ित हुए बच्चों में से एक की उम्र साढ़े तीन साल और दूसरे की उम्र पांच साल है। आईसीएमआर से दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉज़िटव आते ही स्वास्थय विभाग अलर्ट पर आ गया है।
वहीं इन बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है। हालांकि अच्छी बात ये है कि उनकी हालत ख़तरे से बाहर है, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो जापानी बुखार का वायरस ब्रेन को प्रभावित करता है जो बच्चों के लिए जानलेवा भी हो सकता है। जैपनीज़ इंसेफलाईटिस वायरस क्लूलेक्स प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है।
Japani Bukhar In Jabalpur: बता दें कि, दो केस पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थय विभाग ने संबंधित इलाकों में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए हैं और लोगों को मच्छरों से बचाव करने की एडवाज़री जारी
की है। जापानी बुखार को लेकर स्वास्थ्या विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
6 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
6 hours ago