Jabalpur vedika death: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबस सामने आ रही है। चर्चित वेदिका गोलीकांड में घायल एमबीए की छात्रा वेदिका ने आज दम तोड़ दिया। बता दे वेदिका को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। बता दें भाजपा नेता और बिल्डर प्रियांश विश्वकर्मा ने वेदिका को अपने कार्यालय में बीती 16 जून को गोली मारी थी। ये गोली वेदिका की रीढ़ की हड्डी में जा लगी थी।
Jabalpur vedika death: डॉक्टर वेदिका की रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली को नहीं निकाल पाए जिसके चलते वेदिका के मल्टी आर्गन फेल हो गए। गौरतलब है कि वेदिका को घटना के बाद से ही एक निजी अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। लेकिन आज सोमवार को वेदिका ने दम तोड़ दिया। बता दें 16 जून को प्रियांश विश्वकर्मा ने वेदिका ठाकुर को ऑफिस में गोली मारी थी। जिसके बाद आरोपी के सरेंडर करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के रोड शो पर बारिश का साया, प्रस्तावित रोड शो हो सकता है कैंसिल, यहां होना था शक्ति प्रदर्शन
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजधानी दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें