Reported By: Abhishek Sharma
, Modified Date: February 19, 2024 / 09:51 AM IST, Published Date : February 19, 2024/9:49 am ISTजबलपुर।Jabalpur News: हौसला हो तो कोई भी मंजिल पाई जा सकती है चाहे वह मंजिल कितनी ही मुश्किल क्यों ना हो, कुछ ऐसा ही यात्रा करने जा रही हैं अपने हौसलों से जबलपुर की रहने वाली आयुर्वेद डॉक्टर सीमा अग्रवाल,जबलपुर की वंडर वुमन लेडी के नाम से पहचानी जाने वाPली आयुर्वेद डॉक्टर सीमा अग्रवाल फिर निकलने जा रही है एक और कठिन यात्रा पर है। इस बार वह 1 हजार 23 किमी की साइकिल यात्रा करने जा रही हैं,जो जबलपुर से भगवान राम की नगरी अयोध्या से होते हुए काठमांडू नेपाल तक की दूरी साइकिल पर तय करेंगी। सफर लंबा और कठिन जरूर है लेकिन डॉ सीमा के इरादे मजबूत हैं।
जबलपुर की 50 साल की आयुर्वेदिक डॉक्टर सीमा अग्रवाल का यही हौसला उन्हें एक अनोखी यात्रा पर ले जा रहा है। महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर जबलपुर से काठमांडू तक की करीब 1200 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से करने जा रही सीमा वैसे तो सिंगल मदर है। सीमा की तीन बेटियां हैं जो सीमा के हर कदम पर साथ देती है और यही वजह है कि सीमा अकेले जबलपुर से अयोध्या होते हुए साइकिल से काठमांडू की यात्रा पर जा रही है।
Jabalpur News: बता दें कि सीमा इससे पहले दो बार साइकिल से नर्मदा परिक्रमा और एक बार जबलपुर से कन्याकुमारी तक की करीब 4500 किलोमीटर तक कि यात्रा कर चुकी है। अपनी यात्रा के दौरान सीमा ने छोटे-छोटे गांव जाकर महिलाओं को सामाजिक कुरीतियां जैसे पर्दा प्रथा, बहु-विवाह, सतीप्रथा, विधवाओं के प्रति उपेक्षा का बर्ताव, जातिवाद, सांप्रदायिकता एवं दहेज जैसी इन बुराइयों को दूर करने के लिए बीड़ा उठाया है।