Reported By: Dharam Goutam
,जबलपुर। Jabalpur News: जबलपुर में बीते दो दिनों से मौसम का रुख बदल हुआ है और बेमौसम बारिश ने अब किसानों को चिंता बढ़ा दी है। सोमवार की शाम तेज और मंगलवार की शाम कुछ देर हुई बारिश से किसान खास चिंतित हैं और कहीं खेतों में लगी हुई फसल तो कहीं कटाई के बाद खुले आसमान के नीचे पड़े अनाज के खराब होने की चिंता किसानों को सता रही है। इस समय मुख्य रूप से गेहूं की फसल में अब नुकसान देखने मिल रहा है। जिले में अभी भी गेहूं की पकी हुई फसल की कटाई होना बाकी है साथ ही खेतों में बुवाई हुई उड़द और मूंग की फसल में भी इस बे मौसम बारिश से नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
Jabalpur News: बता दें कि जिले में गेंहू खरीदी 1 अप्रैल से होनी थी लेकिन खरीदी केंद्रों में अभी सन्नाटा पसरा हुआ है जिससे किसान अपने अनाज को अब पन्नी तिरपाल लगाकर बारिश से बचा रहे हैं। मौसम विभाग की चेतवानी के अनुसार यदि आगे और बारिश हुई तो किसानों की कई महीनों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
CM Dr. Mohan Yadav Live : मोहन सरकार का 1…
3 hours ago