जबलपुर : MASHAAL YATRA By Congress : राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के विरोध में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में मशाल जुलूस निकालकर विरोध करने का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत जबलपुर से हुई, जबलपुर के रांझी इलाके में आयोजित हुई मशाल यात्रा में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी बी श्रीनिवास और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया शामिल हुए और इस यात्रा को लोकतंत्र बचाओ मशाल यात्रा नाम दिया, चार से पांच किलोमीटर तक हाथों में मशाल लिए सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
MASHAAL YATRA By Congress : वहीं युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। बी बी श्रीनिवास ने कहा कि भाजपा की जो वाशिंग मशीन है उसमे कितना भी करप्ट आदमी डाल दो वो सफेद और साफ हो जाता है। भाजपा पूरे देश में म्यूट तंत्र चला रही है संसद में आवाज उठाओ तो माइक बंद कर देती है सड़क पर आवाज उठाओ तो चुप करा देती है।
यह भी पढ़ें : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल…
MASHAAL YATRA By Congress : साथ ही श्रीनिवास ने कहा की कर्नाटक में भी भाजपा घर जाने वाली है। मध्यप्रदेश में आने वाले चुनावों को लेकर कहा कि हम मध्यप्रदेश में 150 सीटों से अधिक सीटें लाकर चुनाव जीतेंगे क्योंकि मध्यप्रदेश में जाति के नाम पर और नर्मदा जी के नाम पर राजनीति हो रही है और यहां के युवाओं और जनता के साथ जो किया है उसका करारा जवाब मिलेगा।
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
6 hours ago