Jabalpur News

Jabalpur News : विकास के दावों की खुली पोल…! कीचड़ में तब्दील हुई शमशान की सड़क, दलदल में फंसे अर्थी ले जाते हुए लोग

Jabalpur News: दलदल से भरे हुए रास्ते से अर्थी ले जाते हुए लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद विकास के तमाम दावे फेल साबित हो जाते हैं।

Edited By :   Modified Date:  September 16, 2023 / 11:21 PM IST, Published Date : September 16, 2023/11:20 pm IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के पाटन जनपद के अंतर्गत आने वाले सकरा गांव से विकास के दावों की पोल खोलती हुई एक तस्वीर सामने आई है जहां कीचड़ और दलदल से भरे हुए रास्ते से अर्थी ले जाते हुए लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद विकास के तमाम दावे फेल साबित हो जाते हैं। दरअसल पाटन के सकरा गांव में 55 वर्षीय ममता बर्मन का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। महिला की मृत्यु के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए शमशान ले जाना था।

read more : Omkareshwar News : 18 सितंबर को नहीं होगा आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण, भारी बारिश के बीच CM ने बदली तारीख, जानें अब कब होगा कार्यक्रम… 

महिला की अर्थी को शमशान ले जाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों को भारी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि शमशान तक का पहुंच मार्ग कीचड़ से सना हुआ था लेकिन अंतिम संस्कार करने के लिए और कोई जगह ना होने के कारण परिजनों को इसी खराब रास्ते से जूझते हुए शमशान तक जाना पड़ा और फिर महिला का अंतिम संस्कार किया गया।

 

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मांग करने के बाद भी जिम्मेदार इस सड़क को बनवाने की ओर ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से बारिश के मौसम में इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं मामले पर अब पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद सीईओ और पंचायत सरपंच सचिव से जवाब मांगा है।

 

(जबलपुर से IBC24 धरम गौतम की रिपोर्ट)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें