Jabalpur head constable murder and suicide case

जानें ऐसा क्या हुआ जो प्रधान आरक्षक ने पत्नी को किया आग के हवाले, खुद ने फांसी लगाकर दी जान

Jabalpur head constable murder and suicide case जबलपुर में प्रधान आरक्षक ने पत्नी को किया आग के हवाले फिर फांसी लगाकर दी जान

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2023 / 06:32 PM IST
,
Published Date: March 22, 2023 6:32 pm IST

Jabalpur head constable murder and suicide case: जबलपुर। पुलिस विभाग में उस वक्त सनसनी फैल गई,जब जबलपुर पुलिस की डीएसबी शाखा में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार चौधरी ने पारिवारिक कलह के चलते पड़ोसी जिले नरसिंहपुर के जंगल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक सुरेश चौधरी का शव नरसिंहपुर जिले के बरहटा गांव से लगे सोन घाट के जंगलों में लटका हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही जबलपुर पुलिस के साथ नरसिंहपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Jabalpur head constable murder and suicide case: दरअसल, नरसिंहपुर जिले के मुगवानी थाना अंतर्गत बरहटा गांव में रहने वाले सुरेश कुमार चौधरी जबलपुर में पुलिस के डीएसबी विभाग में पदस्थ था। मृतक सुरेश चौधरी को हाल ही में आरक्षक से पदोन्नत कर कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया गया था। जिसके बरगी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी,लेकिन मृतक सुरेश चौधरी ने 17 मार्च को अपने घर नरसिंहपुर के बरहटा गावं जाने के लिए 1 दिन की पुलिस विभाग से छुट्टी ली थी।

Jabalpur head constable murder and suicide case: गांव जाने से पहले मृतक सुरेश चौधरी का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी सुमित्रा बाई से झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर आरक्षक सुरेश चौधरी ने पत्नी सुमित्रा को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया और मोटर सायकिल से नरसिंहपुर के लिए निकल गया। लेकिन इसी दौरान सुरेश चौधरी ने घर जाने की वजाए नरसिंहपुर के बरहटा गांव में लगे सोन घाट के जंगल में बरगद के पेड़ से फांसी लगा ली।

Jabalpur head constable murder and suicide case: जंगल मे लाश लटकने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें पुलिस ने पाया कि शव दो से तीन दिन पुराना है। शिनाख्ती में जुटी पुलिस को मृतक के कपड़ो में आई कार्ड मिला और शव से कुछ दूरी पर सुरेश की सरकारी बाइक भी मिली। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए नरसिंहपुर जिला मुख्यालय भेज दिया। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।

Jabalpur head constable murder and suicide case: घटना के मृतक आरक्षक सुरेश चौधरी की पत्नी को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां सुमित्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी से अभी पूछताछ नहीं हो सकती है,लेकिन मृतक की पत्नी के पास से एक पत्र मिला है जिसमे उसने अपने पति सुरेश को घटना के लिए बेकसूर बताया है। बहरहाल दोनों जिले की पुलिस पूरे मामले की जांच जुट गई है। पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस परिजनों से पूछताछ करेगी उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- “कमल नाथ की ट्यूबलाइट देर से जलती है”, सीएम शिवराज ने पीसीसी चीफ की ली चुटकी, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर गुटखे की मार! प्रदेश में उठी गुटखे पर बैन लगाने की मांग, विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers