धरम गौतम, जबलपुर। शहर के शहपुरा थाना क्षेत्र के खैरी नया मोहल्ला में चरित्र संदेह के शक पर एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकला। अपनी दो बेटियों के सामने आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। बेटियों ने जैसे ही यह घटनाक्रम देखा तो वो चीख उठी।
रोने की आवाज पर आस-पड़ोस के लोगों ने आकर देखा तो रेखा चौधरी लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी, जिसे इलाज के लिए शहपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनो बेटियों के बताए कथन के अनुसार आरोपी पति कमलेश चौधरी की तलाश में जुट गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: