जबलपुर। Emergency Controversy: कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर सिख समजा विरोध में उतरा है। सिख समुदाय ने आपत्ति जताते हुए बताया कि, इस फिल्म में सिक्खों की भावनाओं को आहत किया गया है। जिसके चलते सिख समुदाय ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। वहीं अब कंगना के लिए नई मुसीबत खड़ी हो सकती है।
दरअसल, 6 सितंबर को कंगना रानौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है, लेकिन सिख समाज के लोगों ने इसका विरोध करते हुए केंद्र सरकार के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन है। ये फिल्म भारत की दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और समय पर आधारित है और कंगना फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।
Emergency Controversy: वहीं, अब इस फिल्म को लेकर तेलंगाना में एक सिख संगठन ने ‘इमरजेंसी’ का विरोध किया है,जिसके चलते राज्य में सिख संगठन ने गुरुवार को हाई-प्रोफाइल सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की है। उन्होंने इस फिल्म के प्रदर्शन से देश में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न होने और सिख समाज के खतरे के साथ समाज की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।
MP News : Morena में युवक की पिटाई। Datia में…
5 hours agoMorena Crime News : युवक की लाठी डंडे से जमकर…
6 hours ago