Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Chunav 2024: विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आया आदेश, भारत निर्वाचन आयोग ने भेजा पत्र

Lok Sabha Chunav 2024: विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आया आदेश, भारत निर्वाचन आयोग ने भेजा पत्र

Edited By :  
Modified Date: December 8, 2023 / 07:48 AM IST
,
Published Date: December 8, 2023 7:48 am IST

जबलपुर। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आदेश आया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पत्र भेजा है। लेटर में स्टेट कॉन्टेक्ट सेंटर एसीसी और डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर डीसीसी को सक्रिय करने निर्देश दिए हैं।

Read More: MP Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में आज भी छाए रहेंगे बादल, रात के तापमान में होगी गिरावट, जानें आज का मौसम 

मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी शुरु हो गई है। एक तरफ दिल्ली में बैठकों का सिलसिला जारी है। वहीं, एमपी में बीजेपी संगठन अगले साल के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। बीते दिनों एमपी में भारी मतों से हुई जीत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि हर बूथ पर मोदी.. इस अभियान को एमपी में भारतीय जनता पार्टी 64,523 बूथों पर लेकर जाएगी।’ इस तरह बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की जीत के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

Read More: AICC Meeting: राजधानी में एआईसीसी की बड़ी बैठक आज, करारी हार के कारणों पर कांग्रेस करेगी मंथन… 

बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिंजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें तीन राज्यों में बीजेपी ने कब्जा जमाया वहीं, करारी हार का सामना करते हुए कांग्रेस ने सिर्फ तेलंगाना में जीत हासिल की। वहीं, मिंजोरम में ZPM ने जीत दर्ज की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp