Reported By: Dharam Goutam
,जबलपुर। जबलपुर के गांधीग्राम के समीप स्थित एक आयरन ओर की खदान से निकलने वाले टेलिंग स्टॉक का टैंक फूट जाने से टेलिंग का मलबा भारी मात्रा में आसपास के इलाके में फैलते हुए करीब 10 से 12 घरों में घुस गया। साथ ही जबलपुर कटनी हाइवे में भी यह मलबा फैलने से काफी देर तक आवागमन प्रभावित रहा।
दरअसल गांधीग्राम के समीप स्थित झगोटिया माइंस में आयरन ओर की प्रोसेसिंग की जाती है और उससे निकलने वाले टेलिंग के लिए एक डैम जैसा टैंक बनाया गया है जो कि मंगलवार की सुबह ओवल फ्लो होने की वजह से फूट गया। आयरन ओर से निकलने वाला वेस्टेज यानी कि टेलिंग का मलबा आसपास के इलाके में फैल गया। आनन फानन में माइंस द्वारा मशीन लगाकर मलबा हटाने की कोशिश की गई। लेकिन पूरी तरह से मलबा हटाया नहीं जा सका।
वहीं इस माइंस में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं जो कि खनिज नियमों के खिलाफ हैं। उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जाता ना ही कोई कार्यवाही माइंस के खिलाफ की जाती है।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
17 hours ago