Dharm Parivartan in Jabalpur : जबलपुर। जबलपुर में आज एक 35 वर्षीय महिला ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। सदर बाजार स्थित शिव मंदिर में धर्म सेना के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पंडित जी ने विधिवत पूजन पाठ कर सनातन धर्म में वापसी करवाते हुए महिला का नया नाम नंदिनी रखा, जो की पहले महिला का नाम राजिया बी था और जल्द ही महिला के पति की भी सनातन में वापिस होगी।
सनातन में वापसी के बाद महिला ने बताया कि उसकी बचपन से ही सनातन के प्रति लगाव रहा और शादी के बाद उसके पति ने इस बात को समझा और सनातन में वापसी के लिए महिला की मदद भी की। महिला ने बताया कि सनातन धर्म में महिलाओं, बेटियों को जो सम्मान मिलता है वो दूसरे धर्म में नहीं मिलता। इस्लाम धर्म में महिलाओं को नीचा दिखाना, बुर्का पहनना, हलाला और तीन तलक जैसी प्रताड़ना मिलती है।
सनातन अपनाते हुए महिला ने कहा, कि अब भगवान राम भी अपने घर में आ गए हैं तो हमे भी वापिस आ जाना चाहिए और मैं सभी मुस्लिम भाइयों बहनों से कहूंगी की वो भी वापिस आ जाएं। हालांकि, धार्मिक स्वंत्रता विधेयक के तहत जो कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए वो धर्म सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा किया की जा रही है।