Reported By: Abhishek Sharma
, Modified Date: December 27, 2023 / 01:54 PM IST, Published Date : December 27, 2023/1:54 pm ISTजबलपुुर। Jabalpur News: मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला नई सरकार के गठन के बाद पहली बार जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए लाडली बहना योजना के बंद होने की अटकलों के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विधानसभा के सदन में यह बात साफ तौर से स्पष्ट कर चुके हैं कि लाड़ली बहना योजना समेत बीजेपी सरकार में शुरू हुई कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी,क्योंकि समाज के वंचित और गरीब लोगों को मदद की जरूरत है। डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत ऐसे लोगों को मदद पंहुचाई जा रही है। इसमें फंड की भी कोई कमी नहीं है।
बीजेपी कभी भी फंड का रोना नहीं रोती है,जिस तरह सरकार बनने के बाद कांग्रेस रोने का काम करती है,क्योंकि योजनाओं के लिए बीजेपी सरकार आर्थिक अनुशासन लागू करती है,जिसका नतीजा है कि 2003 के बाद मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाल विकसित प्रदेश बनाने का काम किया गया है। वहीं नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों के बंटवारे में देरी के सवाल पर कहा कि भाजपा में सबकुछ तय रणनीति से होता है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कार्य हो रहा है। एक दाे दिन में विभागों का बंटवारा हो जाएगा।
कांग्रेस सरकार की योजना को लेकर कही ये बात
Jabalpur News: इसके साथ ही राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। राजेन्द्र शुक्ल की माने तो 2024 में होने वाले आम चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और प्रभाव को देखकर देश की जनता उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की प्रतीक्षा कर रही है। भाजपा को सिर्फ जनता के बीच पहुंचना है। वहीं कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस की नीयत, नीति और नेता पर अब सवाल उठ रहे हैं। राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस पहले भी दावा कर रही थी कि प्रदेश में उनकी सरकार बन रही है, लेकिन जब नतीजे आए तो उनकी सीट आधी हो गई। धरातल से अब कांग्रेस का कनेक्शन कट गया है। कांग्रेस के नेता, नीति और नियत पर अब सवाल भी उठने लगे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में पार्टी प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी।