जबलपुर ।Congress MLA will give job : इस चुनावी साल में जब सरकार ने 1 लाख सरकारी भर्तियों के ऐलान से युवाओं को रिझाने की कोशिश की है तो कांग्रेस, इतने सालों तक भर्तियां थमी होने का कारण पूछ रही है। रोज़गार पर गरमाई सियासत के बीच कांग्रेस के विधायक तरुण भनोत ने जबलपुर में प्लेसमेंट ड्राईव चला दी। जिसमें 2 हज़ार से ज्यादा युवाओं को 27 मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरियों के ऑफर मिलने की उम्मीद है।
Read More : ICC T20 रैंकिंग में आज भी नंबर 1 बना हुआ है ये स्टार खिलाड़ी, विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे
हालांकि सियासत का ये पैटर्न युवाओं के लिए अच्छा है, लेकिन चुनावी साल में बीजेपी, रोज़गार मेले पर तंज कसने से नहीं चूक रही। सियासी शतरंज के माहिर खिलाड़ी और पीसीसी चीफ कमलनाथ के करीबी , पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत इन दिनों अपनी एक नई पहल से चर्चा में हैं। जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस के विधायक तरुण भनोत ने अपने निजी प्रयासों से युवाओं के लिए प्लेसमेंट ड्राईव चला दी है। 7 सालों से निशुल्क विधायक पाठशाला चला रहे तरुण ने युवाओं को रोज़गार देने मेला लगाया है। जिसमें रजिस्टर करीब 2 हज़ार युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी और छात्र-छात्राओं को करियर गाईडेंस दिया जा रहा है।
Congress MLA will give job : क्षेत्र के शिक्षित बेरोज़गार इस पहल से काफी खुश हैं। दूसरे विधायकों से भी ऐसा करने की उम्मीद जता रहे हैं लेकिन बीजेपी, विधायक तरुण भनोत के रोज़गार मेले को सियासी चश्मे से देख रही है।
इधर भाजपा के आरोपों पर तरुण भनोत ने कहा कि वो तो बीते 7 सालों से विधायक पाठशाला चला रहे हैं। जिसमें युवाओं को कॉम्पटेटिव एक्ज़ाम की तैयारी मुफ्त करवाई जाती है और अब जब वो प्लेसमेंट ड्राईव चला रहे हैं तो भाजपा को तकलीफ क्यों है? भनोत ने चुनावी साल में 1 लाख सरकारी भर्तियों के ऐलान की टाईमिंग पर सवाल उठाए और भाजपा सरकार से रोज़गार का हिसाब मांग लिया।
Congress MLA will give job : दरअसल इस विधासनभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 30 लाख से ज्यादा युवा पहली बार वोट करने जा रहे हैं और इससे कहीं बड़ी तादात उन युवाओं की है जिन्हें रोज़गार की तलाश है। ऐसे में युवा, अपने हिमायती के रुप में किस पर ज्यादा भरोसा करेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।