Congress put objectionable board in Sihora Majhgawan: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के सिहोरा मझगवां क्षेत्र में एक बोर्ड जनता के बीच चर्चा का विषय बना रहा। यहां के कांग्रेस पार्टी के नेता और जनपद सदस्य ने मझगवां गांव में भाजपा को घेरने के लिए एक बोर्ड लगवाया। जिसमे सीधी में हुए पेशाब कांड से जुड़ी कुछ लाइन लिखीं हुई थी। बोर्ड में लिखी हुई लाइने बेहद ही आपत्तिजनक थी। बोर्ड पर लिखा था ‘भाजपा की नई पहचान, मूते शुक्ला धौएं चौहान’ जिस पर करणी सेना और ब्राम्हण समाज ने भी आपत्ति दर्ज कराई।
Congress put objectionable board in Sihora Majhgawan: बोर्ड में लिखी लाइनों को संज्ञान में लेते हुए ब्राम्हण समाज और करणी सेना संगठन के सदस्यों ने अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई और इस तरह से माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख बोर्ड लगवाने वाले जनपद सदस्य राजा पटेल ने लिखी हुई बातों को मिटवा दिया और सार्वजनिक तौर पर करनी सेना और ब्राम्हण समाज के लोगों से माफी मांग ली है।
ये भी पढ़ें- सेंट फ्रांसिस स्कूल में बाल आयोग का छापा, ऐसा काम नहीं करने पर परीक्षा में किया था फेल
ये भी पढ़ें- पुलिस के ऐसे व्यवहार से परेशान दिव्यांग ने की आत्महत्या, सुसाइड करने से पहले भाई को व्हाट्सएप पर भेजा था ये मैसेज
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Government Loan: नए साल के पहले दिन राज्य सरकार…
10 hours ago