जबलपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में एक चरण में मतदान होना है, जो 17 नवंबर को होगा। वहीं, 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसी बीच विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही इसका असर देखने को मिला। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम रद्द हो गए हैं।
Read More: Aachar Sanhita 2023: आज लागू होगी आचार संहिता, जानिए किन चीजों पर होगी पाबंदी
बता दें कि आज जबलपुर के बघराजी और बरगी नगर में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसमें भू-अधिकार पत्र वितरण और आदिवासी सम्मेलन के कार्यक्रम होने थे। लेकिन, सम्मेलन से पहले ही आचात संहिता लागू हो गई जिस वजह से सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।