Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur Loot Update : जबलपुर। जबलपुर के गोसलपुर थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर 24 अप्रैल को पेट्रोल पंप के कर्मचारी गोली मारकर की गई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास लूटे हुए 1 लाख 28 हजार रुपए, 2 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 3 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल जब्त हुए हैं। वहीं इस पूरी लूट का मास्टरमाइंड पेट्रोल पंप कर्मचारी का सहयोगी नरेंद्र तिवारी ही निकला।
पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नरेंद्र ने ही अपने अन्य पांच सहयोगियों के साथ मिलकर इस लूट करवाई थी क्योंकि पेट्रोल पंप से पैसे ले जाने की पूरी जानकारी नरेंद्र को होती थी और नरेंद्र ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट करने की योजना बनाई थी और उसी ने पेट्रोल पंप से पैसे आने जाने की पूरी जानकारी अपने सहयोगियों तक पहुंचाई थी।
फिलहाल पुलिस ने एक नाबालिग समेत नरेंद्र तिवारी, साकेत चौबे, सत्येंद्र पाठक, संदीप गोंड, और मोनू सोनी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वहीं लूट के दौरान गोली लगने से घायल पेट्रोल पंप कर्मचारी सत्यम रजक का जबलपुर के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
मप्र : इंदौर के बाल आश्रम की मान्यता रद्द, हैजा…
5 hours ago