विजेंद्र पांडे, जबलपुर:
Narendra Singh Pandhe: जबलपुर के गोरखपुर गुरुद्वारे के सामने एक सिख कांग्रेस नेता के साथ की गई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शिरोमणी गुरुद्वारा कमेटी ने मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है और मध्यप्रदेश के डीजीपी और मुख्यमंत्री से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मारपीट की ये घटना कल मतदान थमने के बाद की है जब कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह पांधे के साथ एक जिम संचालक और उसके साथियों ने मारपीट की थी। पांधे के मुताबिक उन्होंने अपने मोहल्ले में चलने वाली हैली जिम के संचालक के खिलाफ सीएम हैल्पलाईन में ये शिकायत की थी कि वहां देर रात तक शराब पार्टी और शोर शराबा होता है।
गुरुद्वारा कमेटी में की शिकायत
Narendra Singh Pandhe: बताया जा रहा है कि कल शाम जब पांधे गुरुद्वारे के सामने खड़े थे तभी हैली जिम के संचालक और उसके साथियों ने उन पर लात घूंसों से हमला कर दिया। इस हमले के बाद मारपीट के दौरान नरेंदर सिंह पांधे की पगड़ी भी उतर गई। जिसके बाद पांधे ने मामले की शिकायत गोरखपुर थाने के अलावा गुरुद्वारा कमेटी में भी की थी। इस घटना पर शिरोमणी गुरुद्वारा कमेटी ने सख्त नाराजगी जताते हुए प्रदेश के डीजीपी और मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिम संचालक और कांग्रेस नेता दोनों पक्षों की शिकायत मिली है जिसकी जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
8 hours ago