Reported By: Vijendra Pandey
, Modified Date: December 2, 2023 / 12:47 PM IST, Published Date : December 2, 2023/12:46 pm ISTजबलपुर। Jabalpur Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के मतदान हो चुके हैं और अब कल मतगणऩा होने को है जिसे लेकर नेता मंत्री से लेकर किसान आदमी को भी इंतजार है। कल यानी 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में मतगना होगी। वहीं 5 वें राज्य मिजोरम 4 दिसंबर को मतगना की जाएगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी। सूबे में सरकार किसकी बनेगी ये जानने के लिए सबको 3 दिसंबर का इंतज़ार है, लेकिन जबलपुर के एक कांग्रेस प्रत्याशी ने कुछ ऐसा काम करके सबको चौंका दिया है।
वोटों की राउण्डवाईज़ काउंटिंग की
दरअसल, जबलपुर की बरगी सीट से सिटिंग एमएलए और कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान का बूथ वाईज़ कैलकुलेशन किया है। बरगी विधानसभा के लिए मतगणना 18 राउण्ड में होनी है और कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की राउण्डवाईज़ काउंटिंग की है। संजय यादव ने अपना चुनाव परिणाम भी जारी कर दिया है। इसमें उन्होंने पहले 3 राउण्ड में खुद के पिछड़ने का रुझान दिखाया है और उसके बाद 18 राउण्ड तक लगातार बढ़त दिखाई है।
Jabalpur Assembly Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव ने खुद को 1 लाख 2 हजार 549 वोट मिलने, भाजपा के नीरज सिंह को 74 हजार 998 वोट मिलने और अन्य को 19 हजार 132 वोट मिलने का प्री रिजल्ट जारी किया है। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी ने ठीक 27 हजार 551 वोटों से अपनी जीत का अनुमान भी जारी कर दिया है। ये अनुमान कितना सटीक है ये तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन संजय यादव इस आंकड़े पर किसी भी तरह की शर्त भी लगाने को तैयार है।