बता दें कि, छापे के दौरान पुलिस ने तीन युवकों और स्पा सेंटर की संचालिका को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, पुलिस ने सेंटर से कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है, जो धंधे के सुचारु संचालन में इस्तेमाल हो रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।
Read More: Schools closed : 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, शीत लहर को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला
Sex Racket Busted: मामले में बताया गया कि, पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और सेंटर के संचालकों और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। टीआई वीरेंद्र पवार ने कहा कि, इस तरह के गैरकानूनी कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस स्पा सेंटर के पास रहने वाले स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।