Reported By: Vijendra Pandey
,जबलपुर। Jabalpur Accident Live Video: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क पर चलते हुए छह लोगों को रौंद दिया। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी डॉ. संजय पटेल की कार बेलगाम तरीके से दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। वहीं इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपनी कार से एक अन्य कार को टक्कर मारी, और इसके बाद वह नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के बाद, कार ने सड़क पर चल रहे छह लोगों को रौंद डाला और डिवाइडर से टकरा गई। इस भयानक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Jabalpur Accident Live Video: घटना के बाद विजय नगर पुलिस थाने के निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि कार को संजय पटेल (46) चला रहा था, जिसे घटना के बाद हिरासत में ले लिया गया है। पटेल पेशे से एक चिकित्सक है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान रवि शंकर दुबे (67) और मुन्नी बाई सेन (61) के रूप में हुई है। वहीं घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।