Train radd: जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे में नॉन इटरलांकिग काम एक बार फिर से शुरू किए जा रहा है। इस कार्य के चलते जोन की चार ट्रेनों का संचालन रदद कर दिया गया है। बताया जाता है कटनी-बीना रेलखंड पर तीसरी रेललाइन का निर्माण कार्य रेल प्रशासन द्वारा शुरू किया जा रहा है। इस लाइन को बांदकपुर रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाना है।
Train radd: इसके लिए 22 जुलाई से 29 जुलाई तक प्री एनआई और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा। जिसके चलते इस मार्ग पर चलने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है तो वहीं जबलपुर–निजामुद्दीन–जबलपुर सुपरफास्ट गोडवाना एक्सप्रेस का बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर अस्थाई तौर पर स्थगित किया गया है।
1. Train radd: बीना-कटनी मुडवारा-बीना मेमू ट्रेन दिनांक 22 से 29 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
2. Train radd: भोपाल-इटारसी विध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 22 से 29 जुलाई तक
3. Train radd: इटारसी-भोपाल विध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन 22जुलाई से 28जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
4. Train radd: बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 22जुलाई से 28जुलाई तक 5.भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 24जुलाई से 30जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
Train radd: जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन सुपरफास्ट गोडवाना एक्सप्रेस 27 जुलाई से 29जुलाई तक तथा हज़रत निजामुद्दीन–जबलपुर सुपरफास्ट गोडवाना एक्सप्रेस 26 जुलाई से 28 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलाने वाली ट्रेनों का बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 27जुलाई , 28 जुलाई एवं 29 जुलाई को अस्थाई तौर पर ठहराव स्थगित किया गया है।
ये भी पढ़ें- सावन में फिर बरसने वाली है महादेव की कृपा, बनने जा रहा ये बड़ा राजयोग, कट जाएंगे सारे कष्ट
ये भी पढ़ें- संभल कर पानी का करें इस्तेमाल, आने वाले 3 दिनों तक नहीं होगी वाटर सप्लाई, जानें वजह
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
8 hours agoमैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते,…
11 hours ago