जबलपुर । जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के तिलगवां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई। घटना में दो महिला मजदूर भी घायल हुई है। जिन्हे उपचार के लिए जबलपुर के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। दरअसल तिलगवां गांव के एक खेत में धान की रोपाई करने के लिए 15 से 20 मजदूर ग्राम मादा से आए हुए थे। तभी शाम के करीब 6 बजे हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी।
यह भी पढ़े : भोपालपटनम और चेरपल्ली के बीच नक्सली ने फेंके पर्चे, कही ये बात…
आकाशीय बिजल की चपेट में खेत में काम कर रही 50 वर्षीय सरोज बाई आ गई। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि अनिता बाई और कल्पना बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हे उपचार के लिए जबलपुर के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
जबलपुर ।
यह भी पढ़े : भोपालपटनम और चेरपल्ली के बीच नक्सली ने फेंके पर्चे, कही ये बात…
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
5 hours ago